सिद्धान्त

सिद्धान्त

सिद्धान्त 1परस्पर सहायतार्थ अपने कोम्युनिटी को जानिए

जन सहयोग सकारात्मक विचारधारा पर आधारित एक मंच/नेटवर्क है। इसमें, सभी उन्नति-विकास आपसी संपर्क-समन्वय-सहयोग से किया जाता हैं। कोम्युनिटी के सरकारी कर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता जेएस के सदस्य/वालुण्टिएर्स हैं। ये सभी समाज को“व्यक्तिगत सामाजिक दायित्व” (PSR=Personal Social Responsibility) के तहत सार्वजनिक अवकाश में सहायता व सहयोग प्रदान करते हैं।

सिद्धान्त

सिद्धान्त 2तकनीक आधारित नेटवर्क/ प्लेटफार्म/मंच

यह एक ऐसा मंच है जहां, सदस्य संचार तकनीक और टेक्नोलॉजी द्वारा जन-सम्पर्क कर अपने नेटवर्क को विस्तारित कर सकते है। कोम्युनिटी को एक ऐसे तकनीकी आधारित जन संपर्क बढाने वाला मंच की खोज थी। इस मंच की शक्ति आधुनिक संचार मीडिया एवम टेक्नोलॉजी हैं। जितना पारस्परिक मेल-जोल बढ़ाएंगे उतना ही आपकी सामाजिक पूँजी बढ़ेगी। तकनीकी, वैज्ञानिकता व तार्किकता का उपयोग जेएस की कार्य पद्यति एवं नेटवर्क की रीढ़ है। हम सदस्यों को संचार तकनीक का प्रयोग,प्रसार करने और अपनाने हेतु प्रेरित कर रहे है। यह एक स्वैच्छिक कार्यकर्ता दल अथवा कोम्युनिटी क्लब की तरहे कार्य करता है।

सिद्धान्त

सिद्धान्त 3सामाजिक जूनून को पूरा करने का समतल संगठन (Flat Organization)

जेएस की कार्यप्रणाली में व्यवहारिक रूप में कोई पदाधिकारी नहीं है। सभी सदस्य समान स्तर पर हैं। सभी सदस्यों के अधिकार और कर्तव्य समान हैं। अधिकांश लोग सामाजिक सेवा की चाहत रखते हैं। यह मंच सदस्यों को अपने सामाजिक सेवा करने के भाव की इच्छापूर्ति तथा कोम्युनिटी के स्वैच्छिक कार्यकर्ता बनने का अवसर प्रदान करता है।

सिद्धान्त

सिद्धान्त 4गैर-राजनैतिक मंच और धन संग्रह की मनाही

जेएस एक विशुद्ध सामाजिक संगठन है। यहाँ राजनीति और इससे सम्बंधित कार्य अथवा विचार प्रतिबन्धित हैं।“जेएस में धन संग्रह की मनाही है। कार्यालय संचालन हेतु सदस्यों द्वारा अल्प वार्षिक अंशदान सहयोग किया जाता है। मंच के विशेष कार्यो एवम गतिविधियों हेतु तत्समय आवश्यकतानुसार सहयोग लिया जाता है।

सिद्धान्त

सिद्धान्त 5पूर्ण सकारात्मकता और जेएस की पहचान

मंच के सभी सहयोगी सदस्यों को किसी प्रकार का वक्तव्य, व्याख्यान जो किसी के आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाने, लज्जित करने अथवा किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत आक्षेप अथवा टिप्पणी करने की पूर्ण मनाही है। जेएस में किसी भी प्रकार की नकारात्मकता के लिए कोई जगह नहीं है। जेएस ही मंच की पहचान है। जेएस के माध्यम से व्यक्तिगत प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित है तथा आचरण नियमावली और सिद्धन्तो का उल्लंघन है।

सिद्धान्त

सिद्धान्त 6संस्कृति एवं आचरण नियमावली (कोड ऑफ कंडक्ट)

कृषि परम्परा ही इस मंच की संस्कृति है। जो कृषि संस्कृति को सदियों से पीढ़ी-दर-पीढ़ी अपनी जीविका के रूप में अपनाते आए हैं, वो मंच की रीढ़ होंगे। जेएस में अनुशासन अनिवार्य है। इसलिए सभी सदस्यों को एक न्यूनतम स्तर तक वांछित एवं अवांछित कार्य (Dos &Don’ts) का (आचरण नियमावली) का पालन करना अनिवार्य है।

सिद्धान्त

सिद्धान्त 7स्वानुशासित प्रबुद्ध मण्डल (थिंक टैंक)

चूँकि जेएस एक पूर्णतया सकारात्मक विचार पर आधारित एक मंच है। इसलिए सभी सदस्य स्वानुसाशन का पालन स्वत: करते है। यह मंच एक प्रबुद्ध मण्डल की तरह कार्य करेगा जो समस्या समाधान तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोम्युनिटी हितों का सुशासन के माध्यम से विकास करेगा।

व्यक्तियों को विकसित करने का अवसर प्रदान
करने के लिए समुदाय के बीच नेटवर्किंग।

कोम्युनिटी इंटरैक्शन के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करना

हमसे जुड़ें

महत्वपूर्ण लिंक