सदस्यता ऑनलाइन

जन सहयोग के सफल संचालन हेतु सदस्यों की वचन बध्दता

पारिवारिक विवरण [पति, पत्नी व बच्चे आदि का ] (Members Detail)
क्र. स. (Sr no.)
सदस्यों का नाम (Member Name)
स्त्री/पु॰ (Gender)
जन्मतिथि (Date of Birth)
शिक्षा (Education)
वर्तामान कार्य / व्यवसाय (Occupation)
1
2
3
4
5

जन सहयोग के सफल संचालन हेतु सदस्यों की वचन बध्दता

  1. 'जेएस' के सफल संचालन के लिए निर्धारित आचरण नियमावली का पालन करुँगी/ करुँगा | मैंने इसका अध्ययन कर इसके सभी पहेलुओं को समझ लिया है | प्रति सप्ताह विभिन्न रूप में कम से कम 05 घण्टे का समय संस्था / सामाजिक कार्यो को दूंगा | 'जेएस' के संचालन एवं नियमित खर्चे हेतु स्वेछा से आर्थिक सहयोग करुंगा ( वर्तमान में रु॰ 1100/- प्रतिवर्ष ) | कोई ऐसा व्यवहार नहीं करुँगी/ करुँगा जिससे समाज में किसी भी व्यक्ति को कोई भी तकलीफ, नुकसान या नाराजगी हो ताकि संस्था पूर्ण रूप से धनात्मक और सकरात्मक बनी रहे |
  2. संस्था से खुद जुड़ने के बाद समान विचारधारा के कम से कम दो लोगो को अवश्य जोडूँगी / जोडूँगा | संस्था की बैठकों / कार्यक्रमों में यथासंभव भाग लेने का हरसंभव प्रयास करुँगा / करुँगी | संस्था के सदस्यों / गतिविधियों को पूर्णतया गोपनीय रखूँगी / रखूँगा और देखावे, ताम-झाम आदि से पूर्णतया दूर रखूँगी / रखूँगा |
  3. मंच द्वारा प्रदत्त करायी गयी परिचायिका और सामग्री का विधिवत् अध्यन कर लिया है | मंच के विजन, मिशन एवं गतिविधियों से पूर्णतया सहमत हूँ | ( PSR = Personal Social Responsibility ) के तहत दायित्वों के निर्वंहन करने हेतु जनसहयोग से जुड़ कर, समाज के प्रतिसमर्पण भाव से कार्य करने का भरसक प्रयास करुँगी/ करुँगा |
  4. PSR के तहत केवल अवकाश के दिनों में ही प्रतिभागी करुँगी/ करुँगा ( केवल सेवारत कर्मी के लिए ) |
  5. कोम्युनिटी की भलाई के लिये बतौर Volunteer, व्यक्तिगत सामाजिक उतरदायित्व PSR के रूप में अपनी कोम्युनिटी के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करुँगी/ करुँगा | मैं अपने आप को 'जेएस' से जोड़ता / जोड़ती हूँ और स्वेछा से विश्वास दिलाता /दिलाती हूँ कि उपरोक्त सभी बिंदुओं का पालन करने हेतु तन-मन-धन और निस्वार्थ भाव से हर सम्भव प्रयास करुँगी/ करुँगा |

अगर आप उपरोक्त दिये गए नियमो एवं शर्तो को मानते है तो चेक बॉक्स को चिन्हित करते हुए आगे आगे बढे |

Important Links