जेएस क्यों?

Principle

यह जानना आवश्यक है कि जेएस को क्यों बनाया गया? जेएस की आवश्यकत क्यों है? जेएस किस समस्या का समाधान है? जेएस से हम क्योंद जुड़ें? जेएस से जुड़ने से क्याग लाभ होगा? यदि न जुड़ें तो नुकसान क्याठ है? प्राय: ऐसा देखा गया है की कोम्युनिटी (kommunity) के लोग एक विभाग, जिला, मोहल्ला या पड़ोस में रहते है। लेकिन एक दूसरे को नहीं जानते। कोम्युनिटी के लोगों में आपसी संपर्क न होने के कारण, हम सभी का अपेक्षित एवम् आवश्यक विकास नहीं हो पा रहा है।आपसी सम्पर्क व प्रेमभाव न होने के कारण हमारा विकास बाधित है।किसी समस्या के आने पर या विपरीत परस्थिति में हम स्वयं को अकेला और असहाय महसूस करते हैं। विपरीत परिस्थितियाँ और असामयिक समस्याएँ हम पर भारी पड़ती है और हमें इससे भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

हम कोम्युनिटी (Kommunity)के लोगों का आपस में संपर्क न होना, कोम्युनिटी की एक बहुत बड़ी सामाजिक समस्या (social problem) है। इस समस्याम के समाधान के लिए ही जेएस बनाया गया है। जेएस का टैगलाइन है "Know your kommunity for mutual benefits" "परस्पर सहायतार्थ अपने कोम्युनिटी को जानिए"।

जेएस का मुख्य उद्देश्य कोम्युनिटी के लोगों को एक–दूसरे के संपर्क में लाकर परस्पर भाईचारा व सहयोग को बढ़ावा देना है। सामूहिक प्रत्यन से उनकी समस्याओं के समाधान खोजकर कोम्युनिटी के लोगों के जीवन में समृद्धि, उन्नति और खुशहाली लाना है।

जब कोम्युनिटी के लोग एक-दूसरे के सम्पर्क में आएँगे, चर्चा व विमर्श करेंगे तो आपसी प्रेमभाव बढ़ेगा। जिससे उनका सामाजिक तथा मनोवैज्ञानिक तौर पर मनोबल बढ़ेगा। इस प्रकार अभी कोम्युनिटी के लोग जो स्वयं को अकेला और असहाय महसूस करते हैं, समर्थ, शक्तिशाली और उत्साहित महसूस करेंगे। पूरे समूह की ताकत हमारी – आपकी ताकत होगी। पूरा समूह (कोम्युनिटी) आपके हर अच्छे – बुरे समय में आपके साथ आपको सहयोग देने के लिए खड़ा मिलेगा।

"उदाहरण के लिए यदि किसी ग्रामीण इलाके में किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य या उसकी दुर्घटना से संबन्धित इमेर्जेंसी हो जाती है तो उस गाँव में अथवा नजदीकी गाँव में रहने वाला जेएस कार्यकर्ता शहर में जेएस कार्यालय को सूचना देगा। शहर का जेएस कार्यालय उस शहर में सरकारी अथवा बड़े चिकित्सालय में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी जो जेएस के कार्यकर्ता/वालुण्टिएर्स हैं वे उस पीड़ित को अस्पताल में पहुँचने से पहले ही आवश्यक व्यवस्था करा देंगे ताकि जब तक पीड़ित व्यक्ति अस्पताल तक पहुंचे तो उसे आविलम्ब स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सके । इस प्रकार पीड़ित/रोगी व्यक्ति को त्वरित व दुरुस्त तरीके से सेवाएँ प्रदान कर उसके बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यह कार्य जेएस नेटवर्क के माध्यम से ही संभव है"

उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जेएस विगत लगभग डेढ़ वर्षेां से इस कार्य में निरन्तर सक्रिय है। कोम्युनिटी के कई लोग जेएस से लाभ उठा चुके हैं। इससे सभी सदस्य स्वेछापूर्वक (voluntarily) स्वयं सेवक (volunteer) के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। जिससे अब तक निम्न लाभ (benefits) हुये है:

उपलब्धियाँ (Outcomes)

  1. लोगों का संपर्क खूब बढ़ा,प्रगाढ हुआ। जिससे सदस्यों की सामाजिक पूँजी (social capital) बढ़ी।
  2. सदस्यों को अपनी समस्याओं का समाधान, आवश्कतानुसार आपसी सहयोग से मिला।
  3. सभी सदस्यों को विश्वा स (Trust) है कि जेएस ज़रूरत पड़ने पर साथ देगा और मदद करेगा।
  4. जेएस के सदस्योंश का आत्मविश्वा स एवं मनोबल बढ़ा।
  5. विपरीत परिस्थितियों में जेएस ने नई आशा की किरण दिखायी और विकास एवं उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Now, Answer of Why Jan Sahyog:

Individual And Collective Development By Increasing Mutual Contact In The Kommunity.

व्यक्तियों को विकसित करने का अवसर प्रदान
करने के लिए समुदाय के बीच नेटवर्किंग।

कोम्युनिटी इंटरैक्शन के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करना

हमसे जुड़ें

महत्वपूर्ण लिंक